कई बार लोगो ऐसा कहते है की ईश्वर से उन्होंने बहुत माँगा लेकिन कुछ नहीं मिला | यदि आप ईश्वर से धन मांगते है तो क्या आपके घर में धनवर्षा हो जाएगी
ईश्वर चाहते तो एक पल में पूरा महाभारत का युद्ध समाप्त कर देतें लेकिन उन्होंने अर्जुन को ज्ञान दिया, उसी प्रकार यदि आप ईश्वर से कुछ मांगते है तो ईश्वर आपको किसी माध्यम से या कोई विचार बनकर आपके दिमाग में ज्ञान का प्रकाश देतें है |
Comments